तीन तलाक पर रोक लगाने के लिए जहां सरकार कानून बनाने में लगी हुई है, वहीं तीन तलाक के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला मुरादाबाद का है, जहां शौहर ने दहेज मांगा और मांग पूरी नहीं हुई तो तलाक दे दिया।
मुरादाबाद की वारिशा नाम की महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया है, “मेरे पति ने मुझे दहेज की वजह से तलाक दे दिया। उन्होंने मुझसे कहा कि गाड़ी या फिर 10 लाख रुपये नकद लेकर आओ, यदि तुम नहीं ला पाई तो मैं तुम्हें छोड़ दूंगा।”
Moradabad: Woman named Varishaa says, 'my husband gave me #TripleTalaq over dowry, he told me either get a car or Rs.10 lakh cash, if you can't I will leave you.' pic.twitter.com/zKABVylADq
— ANI UP (@ANINewsUP) December 29, 2017
इससे पहले बुधवार को उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक पति ने अपनी बीवी को इसलिए तलाक दे दिया क्योंकि वह देर से सोकर उठी थीं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता गुल अफशां ने बताया कि पति उनके साथ मारपीट भी करता था और सुबह जब वो देर से सोकर उठीं तो पति ने उन्हें तीन तलाक बाोल कर तलाक दे दिया।
संसद में तीन तलाक को अपराध बनाने को लेकर केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस मामले का जिक्र करते हुए कहा कि मुस्लिम महिलाओं को हक दिलाने के लिए हम विधेयक लाए हैं। इस बिल को मुस्लिम संगठनों का काफी विरोध झेलना पड़ रहा है। मुस्लिम संगठनों का कहना है कि यदि यह कुरान या संविधान के विपरीत हुआ तो वह इसे स्वीकार नहीं करेंगे। बता दें कि संसद में पेश इस विधेयक में तीन तलाक को अपराध माना गया है।