Advertisement

गोमांस विवाद पर अब नजमा बोलीं

गोमांस पर प्रतिबंध को लेकर छिड़े विवाद पर केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्यमंत्री नजमा हेपतुल्ला ने सोमवार को कहा कि गाय को लेकर विशेष भावना रखने वाले बहुसंख्यक समुदाय की भावनाओं का सम्मान होना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि सत्ता में रहते हुए उसने सिर्फ अल्पसंख्यकों का तुष्टीकरण किया।
गोमांस विवाद  पर अब नजमा बोलीं

 

नजमा ने कहा, जिंदगी में उनका सिद्धांत रहा है कि उन्होंने किसी दूसरे की भावनाओं को आहत नहीं किया। उन्होंने कहा कि ‘आपने अल्पसंख्यक समुदाय की भावनाओं के बारे में बात की तो क्या हमें बहुसंख्यक समुदाय की भावनाओं के बारे में नहीं सोचना चाहिए।‘

 

वह सेंटल वक्फ भवन के उद्घाटन के मौके पर पत्रकारों से बातचीत कर रहीं थीं। इस दौरान उनसे कुछ राज्यों में गोमांस पर प्रतिबंध के संदर्भ में सवाल पूछा गया था। नजमा ने कहा कि ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिनकी गाय के लिए खास भावनाएं हैं और बहुसंख्यक समुदाय की भावनाओं का भी सम्मान होना चाहिए।

 

उन्होंने कहा, आखिरकार खाने में क्या है ? आप कुछ भी खा सकते हैं। लेकिन अगर एक चीज खाने से आपको रोका जाता है तो आपको आहत क्यों महसूस करना चाहिए?  दूसरों की भावनाओं को आहत करके आप इसे खाते हैं तो यह उचित नहीं है। मेरा यह मानना है।

 

नजमा ने कहा,  दुर्भाग्यपूर्ण है कि पूर्व की सरकार ने हमेशा अल्पसंख्यक समुदाय की भावनाओं के बारे में बात की। परंतु हमें अपने पड़ोसी की भावनाओं के बारे में भी बात करनी चाहिए। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad