Advertisement

समीर वानखेड़े पर गिरी गाज! आर्यन खान केस ही नहीं, इन पांच मामलों की भी जांच करेगी दिल्ली एनसीबी की SIT

आर्यन खान ड्रग्स केस में बड़ी खबर सामने आई है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के जोनल डायरेक्टर...
समीर वानखेड़े पर गिरी गाज! आर्यन खान केस ही नहीं, इन पांच मामलों की भी जांच करेगी दिल्ली एनसीबी की SIT

आर्यन खान ड्रग्स केस में बड़ी खबर सामने आई है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े अब अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े मुंबई क्रूज ड्रग्स केस सहित 6 मामलों की जांच नहीं पाएंगे। एनसीबी ने क्रूज मामले सहित छह मामलों को मुंबई इकाई से लेकर एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) को सौंप दिया है। इसके बाद अब आर्यन खान केस के अलावा नवाब मलिक के दामाद समीर खान केस, ड्रग्स केस में गिरफ्तार अरमान कोहली केस सहित छह मामलों की जांच स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम करेगी।  इन मामलों की जांच के लिए एसआईटी की टीम आज मुंबई पहुंचेगी।

 इन छह मामलों की जांच करेंगी एसआईटी

आर्यन खान
समीर खान
अरमान खान
मु्म्ब्रा केस (एमडी)
जोगेश्वरी (चरस 1 किलो)
डोंगरी वाली (एमडी का केस)

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के दक्षिण-पश्चिम रीजन के उप महानिदेशक अशोक जैन ने शुक्रवार देर शाम मीडिया को बताया, 'हमारे जोन के कुल 6 मामलों की अब एनसीबी की दिल्ली की टीमें जांच करेंगी, जिसमें आर्यन खान का मामला और 5 अन्य मामले शामिल हैं। यह एक प्रशासनिक निर्णय था।'

वहीं केस की जांच से हटने पर समीर वानखेड़े ने कहा है, मुझे जांच से हटाया नहीं गया है। कोर्ट में मेरी रिट याचिका थी कि मामले की जांच किसी केंद्रीय एजेंसी से कराई जाए। इस वजह से आर्यन मामले और समीर खान मामले की जांच दिल्ली एनसीबी की एसआईटी कर रही है। यह दिल्ली और मुंबई की एनसीबी टीमों के बीच एक कॉर्डिनेशन है।'

बता दें कि मुंबई क्रूज से अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से वानखेड़े लगातार सुर्खियों में हैं। सत्तारूढ़ शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने एनसीबी के जोनल निदेशक पर बॉलीवुड और महाराष्ट्र की छवि खराब करने के लिए झूठे मामले तैयार करने का आरोप लगाया था।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad