कांग्रेस जहां जीएसटी के मौजूदा स्वरूप का विरोध कर रही है वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका समर्थन किया है। नीतीश का कहना है कि कांग्रेस अगर अधिकतम दरों को बनाए रखने की मांग पर अड़ी रहती है तो जदयू कांग्रेस का विरोध करेगी। मंगलवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने साफ तौर पर कहा कि जदयू शुरू से ही जीएसटी के पक्ष में रही है। उन्होने कहा कि यूपीए सरकार के समय भी जदयू ने जीएसटी का समर्थन किया था। लेकिन नीतीश के इस बयान से कांग्रेस असमंजस में है।
कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा है कि जीएसटी को लेकर पार्टी अपना रूख जल्द ही साफ करेगी। उन्होने कहा कि मौजूदा विधेयक में कांग्रेस जो बदलाव चाहती है उसे सरकार को करना पड़ेगा। शर्मा ने अरुण जेटली से भी इस मुद्दे पर मुलाकात की। उधर सरकार ने जीएसटी को पारित कराने केलिए क्षेत्रीय दलों से संपर्क करना शुरू कर दिया है।