Advertisement

खुलेआम जानवरों को मारा जाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: श्री श्री

पशु बाजार संबंधित केन्द्र के फैसले को लेकर विवाद जारी है। इस बीच आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर ने गौहत्या पर लगाई गई पाबंदी पर केंद्र सरकार का समर्थन किया।
खुलेआम जानवरों को मारा जाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा:  श्री श्री

रविशंकर ने कहा है कि खुलेआम जानवरों को मारा जाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इंडिया टुडे को दिए गए इंटरव्यू में रविशंकर ने कहा कि लोग जो चाहें खा सकते हैं, लेकिन खुलेआम जानवरों को मारा जाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

तेजी से गिर रही है मवेशियों की संख्या

रविशंकर के अनुसार, हत्या के लिए जानवरों को बेचने पर पाबंदी लगाई गई क्योंकि मवेशियों की संख्या तेजी से गिर रही है। रविशंकर ने आगे कहा कि नए नियमों में किसी को खाना खाने से नहीं रोका गया। उन्होंने तमिलनाडु का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां पहले 85 तरह के मवेशी थे लेकिन अब सिर्फ दो तरह के रह गए। रविशंकर ने कहा कि ऐसा बैन सिर्फ भारत में ही नहीं लगा। क्यूबा में भी मवेशी नहीं मारे जाते।

कोर्ट राजनीति से ऊपर होता है

मद्रास हाईकोर्ट द्वारा केंद्र के फैसले पर लगाई गई रोक पर रविशंकर ने कहा कि कोर्ट किसी भी तरह की राजनीति से ऊपर होता है और उसके फैसले का सम्मान करना चाहिए। रविशंकर ने कहा कि वह जानवरों पर होने वाले अत्याचार के खिलाफ हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad