संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ के खिलाफ प्रदर्शन चरम पर है। सेंसर बोर्ड से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक ने इस फिल्म को रिलीज होने की अनुमति दे दी है। लेकिन एक स्वयंभू करणी सेना को यह फिल्म स्वीकार नहीं। लिहाजा अब फिल्म के विरोध के नाम पर सरेआम गुंडागर्दी और हिंसा का खेल चल रहा है। रोडजाम, आगजनी, तोड़फोड़, धमकी, उपद्रव और हिंसा की आग पूरे देश में फैल रही है।
कानून को धता बताकर फिल्म पद्मावत का विरोध करने वाले इस तरह उन्मादी हो गए हैं कि बच्चों से भरी बस पर भी उन्होंने हमला कर दिया। डरे सहमे बच्चे चीखते चिल्लाते रहे लेकिन उपद्रवियों के शोर-सराबे ने उनकी एक नहीं सुनी। बुधवार को कुछ उपद्रवियों ने गुरुग्राम में एक स्कूली बस पर हमला बोल दिया। गुरुग्राम के जीडी गोयनका स्कूल की बस पर उपद्रवियों ने तब पथराव किया, जब उसमें बच्चे भी मौजूद थे। इस दौरान बस में कुछ बच्चों चोटें भी आईं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुग्राम के सोहना स्थित जीडी गोयनका वर्ल्ड स्कूल की बस करीब 22 बच्चों और तीन टीचर को लेकर शाम लगभग चार बजे भोंडसी की ओर आ रही थी। इस दौरान भोंडसी के पास उपद्रवियों ने रोडवेज की बस में तोड़फोड़ के बाद आग लगाई थी। पुलिस ने इन उपद्रवियों को यहां से खदेड़ा तो ये भाग निकले और सामने से आ रही स्कूल बस को जबरन रुकवा लिया और इस पर पथराव किया।
Children cry and hide under seats in a bus in Gurgaon as karni sena supporters pelt stones and attack the bus. Shame. pic.twitter.com/ycMb8rfpCm
— Raj Shekhar Jha (@rajshekharTOI) January 24, 2018
हालांकि करणी सेना इस हमले में खुद के होने से इंकार कर रही है। बच्चों पर हुए अटैक को लेकर लोगों में बहुत आक्रोश है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसके लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने ट्वीट किया कि बच्चों के खिलाफ हिंसा को किसी भी हालत में सही नहीं ठहराया जाएगा। हिंसा और नफरत कमजोर लोगों का हथियार है। भाजपा पूरे देश में आग लगाने के लिए हिंसा और नफरत का उपयोग कर रही है।
There will never be a cause big enough to justify violence against children. Violence and hatred are the weapons of the weak. The BJP's use of hatred and violence is setting our entire country on fire.
— Office of RG (@OfficeOfRG) January 24, 2018
वहीं कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था का फिर दीवाला निकला। गुडगांव में अराजक तत्वों द्वारा अबोध बच्चों की स्कूल बस पर खौफनाक हमला। रोडवेज़ की बस को किया आग के हवाले। शासन-प्रशासन का कहीं नहीं नामोनिशां। बच्चों व बेकसूर नागरिकों का क्या कसूर? फिर नाकारा साबित हुई खट्टर सरकार।
हरियाणा में कानून व्यवस्था का फ़िर दीवाला निकला।
गुडगाँव में अराजक तत्वों द्वारा अबोध बच्चों की स्कूल बस पर खौंफनाक हमला।
रोडवेज की बस को किया आग के हवाले ।
शासन-प्रशासन का कहीं नहीं नामोनिशां। बच्चों व बेक़सूर नागरिकों का क्या कसूर ?
फिर नाकारा साबित हुई खट्टर सरकार ! pic.twitter.com/xvgSF0pnKk
— Randeep S Surjewala (@rssurjewala) January 24, 2018
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि आपकी पार्टी के लोग 'पावर ऑफ पत्थर' से स्कूली बच्चों का सिर फोड़ने में लगे हैं। उनकी इस हरकत ने लाखों ऐसे माता पिताओं की नींद उड़ा दी है, जिनके बच्चे स्कूल में पढ़ते हैं। उन बच्चों को रात में नींद नहीं आई होगी, जिनकी स्कूल बस पर पत्थर पड़ा.. प्रधानमंत्री जी! कुछ करेंगे भी?
आपकी पार्टी के लोग 'पावर ऑफ पत्थर' से स्कूली बच्चों का सिर फोड़ने में लगे हैं। उनकी इस हरकत ने लाखों ऐसे माता पिताओं की नींद उड़ा दी है, जिनके बच्चे स्कूल में पढ़ते हैं। उन बच्चों को रात में नींद नहीं आई होगी, जिनकी स्कूल बस पर पत्थर पड़ा..
प्रधानमंत्री जी! कुछ करेंगे भी? https://t.co/0ChGC82Fxq
— Manish Sisodia (@msisodia) January 25, 2018
पूर्व सेना प्रमुख और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को तोड़फोड़ की इजाजत नहीं देती तो जो विरोध कर रहे हैं उनके साथ बैठकर इसे सुलझाया जाए।
Abhivyakti ki swatantrta itihaas ko todphod karne ki ijazat nahi deti, toh jo viroh kar rahe hain unke saath baith ke isko suljhaya jaye,jab cheezen sehmati se nahi hoti hain toh phir usme gadbad hoti hai: VK Singh,Union Minister #Padmaavat pic.twitter.com/gfzgtaQbwE
— ANI (@ANI) January 25, 2018
भाजपा नेता और पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने ट्वीट किया, “गुड़गांव में बच्चों के साथ गुंडों ने जो किया, उससे एक भारतीय होने के नाते मेरा सिर शर्म से झुक गया। गवर्नेंस कहां है? या फिर सुरक्षित वोटबैंक की खातिर क्या ये मायने ही नहीं रखता?”
Hang my head in shame as an Indian at what the goons have done to the kids in GURUGRAM. Where is governance? Or it does not matter as long as our vote bank is safe.
— Yashwant Sinha (@YashwantSinha) January 24, 2018
फिल्म अभिनेता फरहान अख्तर ने ट्वीट कर कहा कि स्कूल बस पर हमला एक आंदोलन नहीं है। यह आतंकवाद है और जिन लोगों ने यह किया वे आतंकवादी हैं।
Attacking a school bus is not an agitation. It is terrorism. The people who did it are terrorists. Please refer to them as such.
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) January 25, 2018