Advertisement

पाक कलाकारों के विवाद पर बड़े अंबानी बोले, कला संस्कृति से पहले देेश की बात हो

भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध के मुद्दे पर जारी बहस के बीच रिलायंस इंड्रस्टी के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने कहा कि पहले देश की बात होनी चाहिए न कि कला और संस्कृति की। अंबानी ने कहा, ‘‘मैं निश्चित रूप से एक बात को लेकर स्पष्ट हूं कि मेरे लिए देश पहले है। मैं एक बौद्धिक व्यक्ति नहीं हूं, एेसे में, मैं इन चीजों को नहीं समझता हूं लेकिन निसंदेह सभी भारतीयों की तरह मेरे लिए भारत सबसे पहले है।’’
पाक कलाकारों के विवाद पर बड़े अंबानी बोले, कला संस्कृति से पहले देेश की बात हो


वरिष्ठ पत्रकार शेखर गुप्ता और बरखा दत्‍त के स्वामित्व वाले डिजिटल मीडिया संगठन ‘‘द प्रिंट’’ द्वारा आयोजित कार्यक्रम ‘ऑफ द कफ’ में पाकिस्तानी अभिनेताओं और अन्य कलाकारों के बारे में दर्शकों की आेर से पूछे जाने वाले सवाल के जवाब में अंबानी ने यह बात कही। यह पूछे जाने पर कि क्या वह राजनीति में शामिल होंगे, अंबानी ने इसका उत्तर ‘‘नहीं’’ में दिया और कहा, ‘‘मैं राजनीति के लिए नहीं बना हूं।’’

अंबानी ने कहा कि उनका टेलीकॉम उपक्रम ‘जियो’ कोई जुआ नहीं है बल्कि व्यापार के लिए सोच विचार के बाद लिया गया फैसला है। उन्होंने ‘‘इंटरकनेक्टिविटी’’ की समस्या को किसी मेधावी छात्र की ‘‘रैगिंग’’ किए जाने के समान बताया। व

अंबानी ने कहा कि यह कोई जुआ नहीं है। यह एक सोचा-समझा, अच्छी तरह तैयार किया गया ‘पारिस्थितिकी तंत्र’ है। इसमें 2,50,000 करोड़ रूपए का निवेश किया गया है। वह नए उद्यम में 1.5 ट्रिलियन रुपए के निवेश के ‘जोखिम’ के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। जियो से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के बारे में उन्होंने कहा कि हां, उनके सामने मुसीबतें थीं। उन्होंने इसकी तुलना किसी प्रतिभाशाली छात्र के अपनी मेधा के सहारे प्रतिष्ठित संस्थान में दाखिला लेने लेकिन मेधावी होने के कारण छात्रावास में रैगिंग का शिकार होने से की।

कश्मीर के उड़ी में आर्मी बेस पर पाकिस्तानी आतंकियों के हमले में 19 भारतीय सैनिकों के मारे जाने के बाद से पाक मूल के कलाकारों को बैन करने की मांग उठ रही है। इस मांग के समर्थन और विपक्ष में हो रही गोलंबदी के बीच भारत के सबसे अमीर व्यक्ति का यह बयान आया है। भारत का कहना है कि इस आतंकी हमले में पाकिस्तान का सीधा हाथ था।

इस आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। इंडियन आर्मी ने उड़ी हमले के बाद 28-29 सितंबर को सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में इंडियन आर्मी ने कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया था।

इसी सिलसिले में मुंबई इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल के आयोजकों ने पाकिस्तानी फिल्म 'जागो हुआ सवेराके प्रदर्शन को रोक दिया। इन्हें आशंका थी की इस फिल्म के कारण फेस्टिवल को विरोध-प्रदर्शन का सामना करना पड़ता। मुंबई के संगठन संघर्ष को पाकिस्तानी फिल्म दिखाने पर विरोध-प्रदर्शन की धमकी मिली थी। इस बीच राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने करण जौहर की रिलीज होने वाली फिल्म 'ऐ दिल मुश्किलको लेकर धमकी दी है। इस फिल्म में पाकिस्तानी ऐक्टर फवाद खान भी हैं। एमएनएस ने कहा कि यदि मल्टिप्लेक्सों में 'ऐ दिल मुश्किलदिखाई गई तो वह तोड़फोड़ करेगी। महाराष्ट्रगुजरातकर्नाटक और गोवा के सिंगल-स्क्रीन ऑपरेटर्स ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि वे फवाद खान के कारण 'ऐ दिल मुश्किलनहीं दिखाएंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad