याकूब मेमन का बचाव कर चौतरफा हमलों से घिरे सलमान खान को अपने ट्वीट वापस लेने पड़े। सलमान खान ने कहा है कि पिता कहने पर वह अपने ट्वीट वापस ले रहे हैं। अगर उन्होंने अनजाने में कोई गलतफहमी पैदा की है तो वह इसके लिए बिना शर्त माफी मांगना चाहेंगे। उनका यह मतलब नहीं था कि याकूब निर्दोष है। उन्हें देश की न्याय व्यवस्था पर पूरा विश्वास है। ट्विटर पर उन्होंने लिखा, मेरे पिता ने फोन किया और कहा मैं अपने ट्वीट वापस लूं क्योंकि इससे गलतफहमी पैदा होने का खतरा है। इसलिए वह अपनी बात वापस लेते हैं।
याकूब के बचाव में आए सलमान के ट्वीट पर देश भर में तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की जा रही थी। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने सलमान खान के ट्वीट को अदालत के फैसले की अवमानना करार दिया। कई जगह सलमान खान के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन भी शुरू हो गए थे। सरकारी वकील उज्जवल निकम ने सलमान के ट्वीट पर आपत्ति जताते कहा कि सलमान अपनी लोकप्रियता का गलत फायदा उठा रहे हैं। उन्हें अपने ट्वीट वापस लेने चाहिए वरना वह उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर विचार करेंगे।
शनिवार रात सलमान खान ने ट्वीट किया था, 'एक बेगुनाह की मौत पूरी मानवता की हत्या है। टाइगर को पकड़ो, फांसी पर चढ़ा दो। परेड निकालो, लेकिन उसके भाई को नहीं।' सलमान खान ने याकूब के बचाव में कुल 14 ट्वीट किए थे। सलमान खान ने ये सभी ट्वीट वापस ले लिए हैं।
गौरतलब है कि 1993 में बंबई में हुए बम धमाकों में 250 से ज्यादा लोग मारे गए थे। इस मामले में याक़ूब मेमन का भाई टाइगर मेमन फरार है। वर्ष 2007 में विशेष अदालत ने याकूब को फांसी की सज़ा सुनाई थी जिसे हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने बरक़रार रखा है। उसकी दया याचिका सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रपति से खारिज हो चुकी है। फिलहाल याक़ूब ने महाराष्ट्र के राज्यपाल से फांसी से बचाने की अपील की है।