वायुसेना स्टेशन पर आज सुबह से सर्च ऑपरेशन जारी है। इस दौरान एक आईईडी काे निष्क्रिय करते समय बड़ा विस्फोट हुआ जिसमें लेफ्टिनेट कर्नल निरंजन कुमार शहीद हो गए। निरंजन कुमार डेप्युटेशन पर एनएसजी में तैनात थे। इस विस्फोट के बाद एक और धमाका होने की खबर है। इसमें एनएसजी का एक जवान घायल हो गया। दरअसल, हमलावार आतंकियों ने वायुसेना स्टेशन में जगह-जगह विस्फोटक लगा दिए हैं जिन्हें निष्क्रिय करते हुए धमाके हो रहे हैं।
शनिवार दिन भर चली कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया था हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में पांच आतंकियों के मारे जाने की बात कही जा रही है। हमलावर आतंकियों की संख्या के बारे में अभी औपचारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है। इस बीच, एनआईए की टीम ने पठानकोट हमले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक, कल हमले में घायल हुए डिफेंस सिक्योरिटी कोर के तीन जवानों ने आज अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस तरह हमले में शहीद सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है जबकि 8 जवान घायल हैं। मारे गए आतंकियों से बड़ी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया जा रहा है। एसएचओ सुखजिंदर सिंह ने बताया कि एयरफोर्स स्टेशन के आसपास तलाशी अभियान जारी है। वायुसेना के हेलीकॉप्टर पूरे इलाके की निगरानी कर रहे हैं। इस दौरान फिर से गोलीबारी शुरू होने की भी खबर है।