Advertisement

सलमान निजामी के ट्वीट पर मोदी ने कहा- ऐसी भाषा दुश्मनों के लिए भी नहीं इस्तेमाल होती

गुजरात चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार कर रहे पीएम नरेंद्र मोदी ने मणिशंकर अय्यर के बाद सलमान निजामी...
सलमान निजामी के ट्वीट पर मोदी ने कहा- ऐसी भाषा दुश्मनों के लिए भी नहीं इस्तेमाल होती

गुजरात चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार कर रहे पीएम नरेंद्र मोदी ने मणिशंकर अय्यर के बाद सलमान निजामी को निशाने पर लिया है। मोदी ने सलमान निजामी को यूथ कांग्रेस का नेता बताया है।

शनिवार को लुनावाडा में आयोजित एक रैली में मोदी ने कहा कि यूथ कांग्रेस के नेता सलमान निजामी इन दिनों पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं। वह टि्वटर पर राहुल के पिता और दादी के बारे में लिखते हैं। मोदी के मुताबिक, सलमान निजामी उनसे पूछते हैं कि, ‘मोदी तुम्हारी मां कौन है, तुम्हारे पिता कौन हैं? मोदी बोले, ‘ऐसी भाषा लोग दुश्मनों के लिए भी इस्तेमाल नहीं करते।’ 

मोदी ने आगे आरोप लगाया कि कांग्रेस ने पूरे देश में मुस्लिमों को भटकाया है। पीएम के मुताबिक, कांग्रेस मुसलमानों से आरक्षण को लेकर फर्जी वादे करती है, लेकिन किसी भी राज्य में वादा पूरा नहीं किया। पीएम ने भरोसा जताया कि गुजरात की जनता कांग्रेस को सजा देगी।


वहीं कांग्रेस की तरफ से राजीव शुक्ला ने कहा है कि सलमान निजामी कौन है हम नहीं जानते। पार्टी में वह किसी पद पर नहीं है। इस तरह तो हम भी कह सकते हैं कि भाजपा में कोई राम लाल है और उसने कुछ कह दिया है।

गुजरात में चुनावों के चलते बयानों की गहमागहमी तेज हो गई है। व्यक्तिगत स्तर पर बयानबाजी हो रही है। आज 9 दिसंबर को पहले चरण की वोटिंग चल रही है। दूसरे चरण की वोटिंग 14 दिसंबर को होगी। चुनाव के नतीजे 18 दिसंबर को आएंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad