Advertisement

पीएमओ ने नहीं दी जीएसटी पर पीएम और वित्तमंत्री की बैठक की जानकारी

पीएमओ ने जीएसटी पर प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक की जानकारी देने से इनकार कर दिया है। पीएमओ का कहना है कि इन जानकारियों से देश के आर्थिक हित प्रभावित हो जाएंगें।
पीएमओ ने नहीं दी जीएसटी पर पीएम और वित्तमंत्री की बैठक की जानकारी

गौरतलब है कि पीएमओ में यह बैठक 5 जून को हुई थी और इसमें पीएम के साथ-साथ वित्त मंत्री अरुण जेटली और कैबिनेट सचिव के अलावा पीएमओ और वित्त मंत्रालय के उच्च अधिकारी मौजूद थे। यह बैठक करीब 2 घंटे चली थी और बैठक के बाद जारी पीएमओ के बयान में प्रधानमंत्री के हवाले से कहा गया था कि 1 जुलाई के जीएसटी का आना देश के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मोड़ है।इसके साथ ही पीएम ने कहा था कि दुनिया आज अलग तरह से भारत को देख रही है, और हमारे लिए यह एक अनूठा अवसर है जिसको खोना नहीं चाहिए। इसके साथ ही पीएमओ के बयान में कहा गया था कि पीएम ने सचिवों से वैश्विक अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए एक तंत्र विकसित करने को कहा है ।

आरटीआई कानून का दिया हवाला

पीएमओ ने अपने जवाब में कहा कि मांगी गयी सूचना राज्य के आर्थिक हितों से जुड़े है जो आरटीआई की धारा 8(1) के तहत छूट के दायरे में आती है। इसलिए मीटिंग की जानकारियां नहीं दी जा सकती हैं। गौरतलब है कि सूचना के अधिकार के तहत उन सूचनाओं को प्रकट नहीं किया जा सकता है जिनसे देश की संप्रभुता और अखंडता, वैज्ञानिक या आर्थिक हितों पर प्रतिकूल असर पड़ता हो।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad