Advertisement

PNB घोटालाः विदेश मंत्रालय ने नीरव मोदी और मेहुल चोकसी का पासपोर्ट रद्द किया

विदेश मंत्रालय ने पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी का पासपोर्ट रद्द कर दिया है। समाचार...
PNB घोटालाः विदेश मंत्रालय ने नीरव मोदी और मेहुल चोकसी का पासपोर्ट रद्द किया

विदेश मंत्रालय ने पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी का पासपोर्ट रद्द कर दिया है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट रद्द करने की वजह भी बताई है। मंत्रालय का कहना है कि नीरव मोदी और मेहुल चोकसी ने मंत्रालय द्वारा भेजे गए नोटिस का जवाब नहीं दिया।

आपको बता दें कि विदेश मंत्रालय ने नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। जिसका दोनों ने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद विदेश मंत्रालय ने दोनों के ऊपर ठोस कदम उठाते हुए उनका पासपोर्ट रद्द कर दिया है।

आपको बता दें कि नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के पंजाब नेशनल बैंक को 11,400 करोड़ रुपये का चूना लगाने के बाद जांच एजेंसियों पर दोनों आरोपियों पर शिकंजा कस दिया है। पिछले दिनों जांच एजेंसियों ने दोनों की अरबों रुपये की संपत्ति जब्त की है।

इससे पहले घोटाले के आरोपी और गीतांजलि जेम्स के मालिक मेहुल चोकसी ने अपने कर्मचारियों को चिट्ठी लिखकर नई नौकरी तलाश करने के लिए कहा है। इस पत्र को मेहुल चौकसी के वकील संजय अबोट ने जारी किया है। इसमें गीतांजलि जेम्स के मालिक ने लिखा है कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया और उन्हें उम्मीद है कि आखिर में सच की ही जीत होगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad