तीन महीने बाद एयर इंडिया को अपना स्थायी मुखिया मिल गया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आई.ए.एस.) के वरिष्ठ अधिकारी प्रदीप सिंह खरोला ने आज सरकारी विमानन कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक का पदभार ग्रहण कर लिया। तीन महीने पहले अस्थायी चीफ बनाए गए राजीव बंसल ने खरोला को चार्ज सौंपा।
Pradeep Singh Kharola took charge as CMD Air India from Rajiv Bansal pic.twitter.com/OxTSQqKvTI
— ANI (@ANI) December 11, 2017
सरकार ने बीते 23 नवंबर को कर्नाटक कैडर के आईएएस अधिकारी राजीव बंसल की जगह खरोला को एयर इंडिया का चेयरमैन और एमडी बनाने की घोषणा की थी। बता दें कि बीते चार महीनों में एयर इंडिया में तीन बार सत्ता परिवर्तन हो चुका है।
यूपी में हुए एक बड़े रेल हादसे के बाद एयर इंडिया के पूर्व चेयरमैन अश्विनी लोहानी को नई जिम्मेदारी देते हुए रेलवे बोर्ड का चेयरमैन बनाया गया था। जिसके बाद सरकार ने अंतरिम तौर पर वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और पेट्रोलियम मंत्रालय में सचिव राजीव बंसल को अस्थायी तौर पर एयर इंडिया का चेयरमैन बनाया था। इसी बीच बड़े घाटे से जूझ रही एयर इंडिया को उबारने के लिए सरकार किसी योग्य चेहरे की तलाश कर रही थी।