अब पटियाला अर्बन से पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल जे जे सिंह के नाम की घोषणा होनी बाकी है। शेष सभी सीटों पर पार्टी ने अपने उम्मीदवार खड़े कर दिए हैं। उनकी गठजोड़ पार्टी भाजपा ने अपनी 23 सीटों में से किसी का नाम भी अभी घोषित नहीं किया है। प्रकाश सिंह बादल और सुखबीर बादल का नाम इस बार अंतिम लिस्ट में जारी किया गया है। दरअसल जलालाबाद से आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान के खड़े होने और उन्हें काफी समर्थन मिलने के चलते ये अटकलें लगाई जा रही थीं कि सुखबीर बादल दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे और दूसरी सीट लंबी हो सकती है जिस पर प्रकाश सिंह बादल खड़े होते हैं।
पार्टी में इस बात को लेकर काफी बहस हुई और अंत में सुखबीर के एक ही सीट पर लड़ने पर विचार को फाइनल किया गया।
पार्टी को अब केवल खरड़, अमृतसर साउथ और पटियाला अर्बन सीटों पर ही उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करनी है।