Advertisement

अब पंजाबी एक्टर दीप सिंह सिद्धू और मनदीप को NIA का समन, बोले- किसानों का समर्थन करने से मिला नोटिस

राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने पंजाबी एक्टर दीप सिंह सिद्धू और उनके भाई मनदीप को पूछताछ के लिए दिल्ली...
अब पंजाबी एक्टर दीप सिंह सिद्धू और मनदीप को NIA का समन, बोले- किसानों का समर्थन करने से मिला नोटिस

राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने पंजाबी एक्टर दीप सिंह सिद्धू और उनके भाई मनदीप को पूछताछ के लिए दिल्ली तलब किया है। उन्हें रविवार को पेश होने को कहा गया है। एनआईए के समन पर दीप सिंह सिद्धू ने कहा कि एजेंसी केंद्र सरकार के इशारे पर यह सब कर रही है और किसानों का साथ देने वालों को डराना और धमकाना चाहती है। बता दें कि एनआईए ने शनिवार को दीप सिद्धू को समन भेजा था और इससे पहले उनके भाई मनदीप को भी एनआईए ने पूछताछ के लिए बुलाया था।

 दीप सिंह सिद्धू कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में हैं। एनआईए ने न्यायिक दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 160 के तहत सिख फॉर जस्टिस से संबंधित मामले में गवाह के रूप में पूछताछ के लिए लगभग 40 लोगों को बुलाया है। सिद्धू ने कहा कि उनका सिख फॉर जस्टिस नाम के किसी संगठन से कोई लेना-देना नहीं है, बस उनको परेशान करने के लिए यह सब किया जा रहा है।

 सिद्धू के अलावा एनआईए ने किसान प्रदर्शन में शामिल लोक भलाई इंसाफ वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष बलदेव सिंह सिरसा को पूछताछ के लिए बुलाया है। बलदेव सिंह सिरसा से भी सिख फॉर जस्टिस के खिलाफ दर्ज एक मामले में पूछताछ की जानी है सिरसा को भी रविवार को एनआईए मुख्यालय में पेश होने को कहा गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad