Advertisement

राहुल भी पहुंचे दादरी, अखलाक के परिजनों से मिले

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को दादरी पहुंचकर अखलाक के परिजनों से मिले और संवेदना प्रकट की। शनिवार की सुबह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दादरी गए लेकिन उन्हें गांव वालों के विरोध का सामना करना पड़ा। वहीं राहुल गांधी के पहुंचने के समय कोई ज्यादा विरोध नहीं हुआ।
राहुल भी पहुंचे दादरी, अखलाक के परिजनों से मिले

 गौरतलब है कि गौतमबुद्द नगर जिले के दादरी इलाके के गांव बिसाहेड़ा में गौमांस खाने की अफवाह के बाद अखलाक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई वहीं इखकाल के बेटे को भी अधमरा कर दिया गया। इस घटना के बाद राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई और कई पार्टियों के नेताओं का जमावड़ा इस गांव में होने लगा। गौतमबुद्घनगर से सांसद और केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने गांव पहुंचकर जहां पीड़ितों के प्रति संवेदना प्रकट की और इसे हादसा बताया वहीं एमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर कहा कि यह हादसा नहीं बल्कि एक सुनियोजित साजिश है। 

इस घटना के बाद से ही गांव में राजनीतिक प्रतिनिधियों का जमावड़ा लगने लगा जिसे लेकर गांव के लोगों ने मीडिया और नेताओं के आने पर प्रतिबंध लगा दिया। शनिवार को अरविंद केजरीवाल को गांव में जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया। यहां तक की मीडिया पर पाबंदी लगा दी गई। उसके बाद राहुल गांधी के आने की खबर आई। इसके बाद गांव के लोगों ने नरमी बरतते हुए लोगों को गांव में आने दिया। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad