गुरुग्राम के प्रद्युम्न हत्याकांड मामले की जांच को लेकर सवालों के घेरे में आई हरियाणा पुलिस अब अपनी सफाई पेश कर रही है। इस मामले में सीबीआई की थ्योरी सामने आने के बाद गुरुग्राम पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठने शुरू हो गए थे।
गुरुवार को गुरुग्राम पुलिस के कमिश्नर ने मीडिया के सामने आकर पूरे मामले पर सफाई दी। गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर संदीप खिरवर ने कहा कि हमने जांच बहुत ही शुरुआती स्तर से की और उसके बाद सीबीआई को सौंप दिया। कमिश्नर ने कहा, ‘‘मैं इस बारे में आश्वस्त था कि आरोपी पकड़े जाएंगे और परिवार को न्याय मिलेगा। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि हमने जांच का निष्कर्ष नहीं निकाला था, न ही जांच खत्म की थी। सबूत इकट्ठा किया जाने की प्रक्रिया जारी थी।
पुलिस ने दावा किया कि उसने प्रद्युम्न केस में कोई कोताही नहीं बरती। हालांकि इस दौरान जांच में कम वक्त मिलने की भी गुरुग्राम कमिश्नर ने बात कही। वहीं, पुलिस पर किसी दबाव की बात को इनकार करते हुए कमिश्नर ने कहा कि हम पर कोई दबाव नहीं था। हमने परिवार को न्याय दिलाने की ईमानदार कोशिश की।
There was no pressure at all. We did an honest attempt to bring justice to the family: Gurugram Police Commissioner on Pradyuman murder case pic.twitter.com/FBjV8bGdhD
— ANI (@ANI) November 9, 2017
We had carried out investigation at a very early stage & then we handed over investigation to CBI which I am hopeful will bring culprits to book & bring justice to the family: Gurugram Police Commissioner on Pradyuman murder case pic.twitter.com/zCG2vspcsZ
— ANI (@ANI) November 9, 2017
बता दें कि सीबीआई ने गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के ही कक्षा 11वीं के छात्र को हत्या का आरोपी माना है। वहीं, पुलिस ने स्कूल में ही बस कंडक्टर अशोक को आरोपी माना था। मामले में कार्रवाई और उसकी प्रक्रिया पर उठ रहे सवालों का गुरुग्राम पुलिस ने आज जवाब दिया है।
बुधवार को सीबीआई ने रेयान इंटरनेशनल स्कूल में हुई प्रद्युम्न की हत्या में खुलासा करते हुए कहा है कि उसे 11वीं के बच्चे ने सिर्फ इसलिए मार दिया, ताकि परीक्षाएं न हो सकें। साथ ही, यह भी दावा किया गया है कि 11वीं का वह बच्चा पैरेंट-टीचर मीटिंग को भी टालना चाहता था।