Advertisement

प्री-मेडिकल के नतीजों पर सुप्रीम कोर्ट की रोक

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) को आदेश जारी किया है कि वह 9 जून तक प्री-मेडिकल प्रवेश परीक्षा (पीएमईटी) के नतीजे घोषित न करें क्योंकि हरियाणा पुलिस 4 मई को हुई परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने की जांच कर रही है।
प्री-मेडिकल के नतीजों पर सुप्रीम कोर्ट की रोक

 शीर्ष अदालत में न्यायमूर्ति प्रफुल्ल सी. पंत और न्यायमूर्ति अमिताव रॉय की अवकाश पीठ ने कहा कि पुलिस रिपोर्ट आने के बाद ही अदालत तय करेगी कि परीक्षा दोबारा ली जाए या नहीं। सीबीएसई को इस परीक्षा के नतीजे 5 जून को घोषित करने थे। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad