Advertisement

जेएनयू पैनल के समक्ष पेश होने से छात्राें का इनकार

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के शिक्षकों ने परिसर में कथित राष्ट्रविरोधी नारे लगाने के मामले की जांच में विश्वविद्यालय जांच पैनल के दायरे पर सवाल उठाया है तथा उच्चस्तरीय समिति में और अधिक सदस्यों को शामिल करने की मांग की है।
जेएनयू पैनल के समक्ष पेश होने से छात्राें का इनकार

छात्र परिषद के जिन सदस्यों को समिति के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया था, उन्होंने भी आठ छात्रों के अनुचित शैक्षणिक निलंबन का हवाला देते हुए जांच प्रक्रिया में शामिल होने से इनकार कर दिया है। जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की रिहाई की मांग को लेकर छात्र कक्षाओं का बहिष्कार कर रहे हैं और कक्षाएं बाधित होने को लेकर शिक्षकों के विचार बंटे हुए हैं।

जेएनयू शिक्षक संघ के सचिव विक्रमादित्य चौधरी ने कहा, विश्वविद्यालय ने जिस समिति का गठन किया है, उसमें मात्र तीन सदस्य हैं और वे सभी एक ही विभाग के हैं। यह एक बहुत गंभीर मामला है। हमें पैनल का गठन अधिक लोकतांत्रिक तरीके से करना चाहिए, जिसमें जेएनयू से बाहर के भी सदस्य हों जो मामले की निष्पक्ष जांच कर सकते हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad