गत 12 फरवरी से लापता रहने के बाद दोनों रविवार की रात को जेएनयू परिसर में लौट आए थे। वे एडमिन ब्लॉक से विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार तक आए और दिल्ली पुलिस के वाहन में सवार हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि खालिद और भट्टाचार्य ने मध्यरात्रि के करीब आत्मसमर्पण किया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोनों को साउथ कैंपस थाने में पुलिस हिरासत में रखा गया है। उन्हें आज मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा। इस बीच जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की जमानत अर्जी पर भी आज ही दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होने वाली है। हाईकोर्ट ने मंगलवार को दिल्ली पुलिस को जांच की स्थिति रिपोर्ट बुधवार तक दाखिल करने का निर्देश दिया था और जमानत पर सुनवाई एक दिन के लिए टाल दी थी।
खालिद और भट्टाचार्य उन पांच छात्रों में हैं जिनपर आरोप है कि संसद भवन हमले के दोषी अफजल गुरु की नौ फरवरी को बरसी के मौके पर विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर राष्ट्रविरोधी नारेबाजी की थी। कन्हैया कुमार, खालिद और भट्टाचार्य के अलावा अन्य छात्रा हैं रामा नागा, आशुतोष कुमार और अनंत प्रकाश। दिल्ली पुलिस ने गत 20 फरवरी को खालिद, भट्टाचार्य, नागा, आशुतोष और प्रकाश के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया था। विश्वविद्यालय के छात्रों ने आज शाम जब खालिद और भट्टाचार्य कैंपस से जा रहे थे तो मीडिया को उनका पीछा करने से रोकने के लिए मानव श्रृंखला बनाई थी।