Advertisement

वीजा आवेदन विवाद पर सुषमा का पलटवार

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज एक कम चर्चित संगठन हिंदू जागरण संघ द्वारा मुस्लिमों के ही वीजा आवेदन पर ध्यान देने का आरोप लगाने के बाद उसपर पलटवार किया।
वीजा आवेदन विवाद पर सुषमा का पलटवार

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, भारत मेरा देश है। भारतीय मेरे लोग हैं। जाति, राज्य, भाषा या धर्म मेरे लिए महत्व नहीं रखते। सुषमा ने हिंदू जागरण संघ के उस ट्वीट के बाद यह टिप्पणी की जिसमें कहा गया था, मोदीजी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) आपकी मंत्री सुषमा (सुषमा स्वराज) केवल मुस्लिमों के वीजा पर ध्यान देती हैं। लेकिन हिंदुओं को भारत का वीजा हासिल करने में शोषण का सामना करना पड़ रहा है। यह बेहद दुखद है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad