एक अंतरराष्ट्रीय संगठन द्वारा एचएसबीसी के लीक बैंक खातों की नई सूची में भारत के 1125 लोगों के नाम है जिनमें सौ नामों का खुलासा हुआ है।
इस खुलासे के बाद कई उद्योगपतियों ने बयान दिया कि उनका कोई अवैध खाता नहीं है। जेट एयरवेज के अध्यक्ष नरेश गोयल ने एक बयान में कहा कि किसी प्रकार का कालाधन उनके पास नहीं है और न ही उन्होेंने कुछ छिपाया है। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की चिंता नहीं है। मैं सभी नियमों का पालन कर रहा हूं।
दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज के एक प्रवक्ता ने कहा कि न तो रिलायंस इंडस्ट्रीज और न ही मुकेश अंबानी का दुनिया में किसी जगह गैरकानूनी बैंक खाता है। इसी तरह अनिल अंबानी के एक प्रवक्ता की ओर से बयान आया कि उनका विदेश में एचएसबीसी बैंक में कोई खाता नहीं है।
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने भी कहा कि स्विस बैंक में उनका या उनके परिवार के किसी सदस्य का कोई खाता नहीं है। उन्होंने कहा कि पहले भी मेरा नाम आया था। इसमें कोई सच्चाई नहीं है। न तो मेरा, न ही मेरी पत्नी या परिवार के किसी सदस्य का विदेश में कोई खाता है। एमार एमजीएफ और डाबर समूह के प्रवर्तक परिवार बर्मन के प्रवक्ताओं ने इस पर किसी तरह की टिप्पणी नहीं की।
दूसरी तरफ भारत सरकार भी जल्द कुछ नामों का खुलासा कर सकती है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि स्विस बैंक में खाता रखने वाले भारतीयों के नए नाम सामने आए हैं और सरकार इसकी प्रमाणिकता का पता लगाएगी। जेटली ने कहा कि काला धन के मामले में पुरानी सूची से 60 अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर लिए गए हैं।