Advertisement

तृणमूल घूसकांड : लोकसभा में हंगामा, बंगाल में विपक्ष सड़कों पर उतरा

तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के घूसकांड को लेकर लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ। उधर, बंगाल में विपक्षी कांग्रेस, वाममोर्चा और भाजपा के नेता-कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं। नारद न्यूज नाम की एक वेबसाइट ने सोमवार को तृणमूल कांग्रेस के 11 शीर्ष नेताओं की सीडी जारी कर इन पर लाखों रुपए घूस लेने का आरोप लगाया। मंत्री, सांसद और विधायक- कुल 11 नेताओं को घूस लेते सीडी में दिखाया गया है।
तृणमूल घूसकांड : लोकसभा में हंगामा, बंगाल में विपक्ष सड़कों पर उतरा

इस घूसकांड को लेकर संसद की एथिक्स कमेटी में माकपा शिकायत दर्ज कराएगी। मंगलवार को लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के उपस्थित सांसदों और भाजपा के सदस्यों के बीच तीखी तकरार हुई। लोकसभा में उपस्थित सांसद सौगत राय और सुल्तान अहमद को लक्ष्य कर कई सांसदों ने टिप्पणी की और तुम चोर हो कहना शुरू किया। बंगाल की दार्जीलिंग सीट से भाजपा सांसद एसएस अहलूवालिया ने लोकसभा में इस कांड की सीबीआई जांच की मांग की।

बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष और सांसद अधीर चौधरी ने कहा, तृणमूल कांग्रेस ने लूट का राज कायम कर रखा था। उन नेताओं के आचरण से संसद और विधानसभा- दोनों की मर्यादा भंग हुई है। जवाब में सौगत राय ने कहा, अप्रैल और मई में चुनाव कराए जा रहे हैं। ऐन पहले तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ राजनीतिक साजिश रची गई है।

दूसरी ओर, बंगाल में विपक्षी सड़कों पर उतर आए हैं। कांग्रेस और वाममोर्चा ने कहीं-कहीं मिलकर और कहीं-कहीं अलग अलग सड़कों पर धरना प्रदर्शन किया। वामो अध्यक्ष बिमान बोस ने रात में ही छात्र, युवा और महिला संगठनों को सड़क पर उतरने का निर्देश दिया। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad