Advertisement

केन्द्र पर भड़के अन्ना, कहा- सरकार उद्योगपतियों पर ध्यान दे रही, लेकिन किसानों की कोई परवाह नहीं

केन्द्र की मोदी सराकार पर अन्ना हजारे ने एक बार फिर हमला बोला है। अन्ना ने आरोप लगाया कि सरकार केवल...
केन्द्र पर भड़के अन्ना, कहा- सरकार उद्योगपतियों पर ध्यान दे रही, लेकिन किसानों की कोई परवाह नहीं

केन्द्र की मोदी सराकार पर अन्ना हजारे ने एक बार फिर हमला बोला है। अन्ना ने आरोप लगाया कि सरकार केवल उद्योगपतियों की परवाग कर रही है। किसानों से उनका कोई लाना देना नहीं है।

सोमवार को हल्द्वानी में सभा को संबोधित करते हुए समाजसेवी अन्ना हजारे ने लोगों से आह्वान किया की 23 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली रैली को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में लोग दिल्ली पहुंचें। उन्होंने कहा कि इस रैली में किसानों की बदहाली और लोकपाल के मुद्दे को लेकर सरकार की नीतियों का विरोध किया जाएगा।

इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार जीएसटी पर ध्यान दे रही है, लेकिन किसानों के सवाल पर नहीं। यह किसानों के बारे में परवाह नहीं करती है। उन्होंने सवाल उठाया कि  क्यों किसान आत्महत्या कर रहे हैं? कितने उद्योगपतियों ने आत्महत्या की?

उन्होंने कहा कि पिछले 22 सालों में 12 लाख किसान आत्महत्या कर चुके हैं। इस स्थिति के बावजूद केन्द्र की सरकार चुप बैठे हुए है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad