Advertisement

ट्रैफिकिंग के मसले पर नेपाल दूतावास से बात करेगा महिला आयोग

महिलाओं की खरीद-फरोख्त रोकने और जीबी रोड पर सेक्स वर्कर की सुध लेने के लिए दिल्ली महिला आयोग ने कमर कस ली है। आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने इस संबंध में 50 से ज्यादा स्वयं सेवी संस्थाओं से बात की है।
ट्रैफिकिंग के मसले पर नेपाल दूतावास से बात करेगा महिला आयोग

 

मालिवाल का कहना है कि वह चाहती हैं कि जीबी रोड पर रहने वाली सेक्स वर्कर की स्थिति सुधारी जानी चाहिए। इस संबध में उन्होंने इसपर काम करने वाली संस्थाओं से बातचीत की। इसके अलावा जीबी रोड पर रहने वाले बच्चे इस धंधे में न लगें, इस पर भी संस्थाओं से सुझाव मांगे।

 

दिल्ली महिला आयोग निजी प्लेसमेंट एजेंसियों पर भी शिकंजा कसने के मूढ़ में है। मालिवाल का कहना है कि नेपाल में भूकंप आने के बाद वहां से बड़े स्तर पर महिलाओं की खरीद-फरोख्त हो रही है। बड़ी तादाद में महिलाओं और लड़कियों की ट्रैफिकिंग हो रही है। मालिवाल का कहना है कि इन एजेंसियों के लिए कानून में क्या-क्या प्रावधान हो सकते हैं इसपर विचार किया जा रहा है। नेपाल से महिलाओं की जारी ट्रैफिकिंग के बारे में दिल्ली महिला आयोग नेपाल दूतावास से भी बात करेगा।   

    

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad