Advertisement

पठानकोट हमला: जैश-ए-मोहम्मद की भूमिका से इंकार नहीं-राजनाथ

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पठानकोट में हुए आतंकी हमले में पाकिस्तानी आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद के शामिल होने की संभावना से इनकार नहीं किया और कहा कि भारत अपनी जमीन पर कोई भी आतंकी हमला होने पर कठोरता से पलटवार करेगा।
पठानकोट हमला: जैश-ए-मोहम्मद की भूमिका से इंकार नहीं-राजनाथ

उन्होंने कहा, पाकिस्तान हमारा पड़ोसी देश है। हम ना केवल पाकिस्तान बल्कि अपने सभी पड़ोसियों के साथ अच्छे रिश्ते चाहते हैं। हम भी शांति चाहते हैं लेकिन भारत पर अगर कोई आतंकी हमला होता है तो हम करारा जवाब देंगे। हम कठोरता से वार करेंगे।

जेईएम के हमले में शामिल होने के सवाल करने पर सिंह ने कहा कि इस तरह की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा, राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) मामले की जांच करेगी लेकिन हमले के पीछे जैश-ए-मोहम्‍मद का हाथ होने की संभावना को खारिज नहीं किया जा सकता।

गृह मंत्री ने कहा कि पंजाब में संभावित आतंकी हमलों को लेकर खुफिया सूचना मिली थी। इससे हमले से निपटने में मदद मिली और ज्‍यादा बड़ी वारदात होने से बची। उन्होंने कहा, कुछ सूचनाएं मिली थीं और इसलिए हम सतर्क थे। अगर हमने कदम नहीं उठाए होते तो औैर बड़ी क्षति हो सकती थी।

उन्होंने कहा, अभियान अब भी जारी है। जब तक यह पूरा नहीं होता, हम हताहत लोगों की कुल संख्या के बारे में नहीं बता सकते। लेकिन हमारे बलों को सफलता मिल रही है। देश को हमारे सुरक्षा बलों और जवानों पर गर्व है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad