महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को कहा कि नासिक में 2027 में होने वाले कुंभ मेले की तैयारियां उम्मीद से धीमी गति से आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने इसे ‘‘आस्था और प्रौद्योगिकी’’ का आयोजन बताया।
नासिक में ‘सीआईआई यंग इंडियंस’ के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए फडणवीस ने बड़े पैमाने पर आयोजित होने वाले कुंभ से संबंधित चुनौतियों को स्वीकार किया, हालांकि उन्हें दूर करने का विश्वास भी जताया।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने पिछले साल कुंभ मेले की तैयारियां शुरू कर दी थीं। अगर हमने 2020 में काम शुरू कर दिया होता, तो आज हम अधिक बेहतर स्थिति में होते।’’
फडणवीस ने कहा कि प्रयागराज में सफल कुंभ मेले के अनुभव से लाभ उठाते हुए प्रगति हो रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘वर्ष 2015 में नासिक ने कुंभ मेले की मेजबानी की थी। इस बार, नासिक और त्रयंबकेश्वर को विकसित करने के लिए प्रयास जारी हैं।’’
नासिक में होने वाले आगामी धार्मिक आयोजन को ‘आस्था और प्रौद्योगिकी का कुंभ’ बताते हुए, फडणवीस ने इस बात पर प्रकाश डाला कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और भीड़ प्रबंधन प्रणाली समेत आधुनिक प्रौद्योगिकी का एकीकरण उपस्थित लोगों के लिए एक शानदार अनुभव प्रदान करेगा।
उन्होंने कहा, ‘‘यह कार्यक्रम 300 एकड़ में आयोजित किया जाएगा, जो प्रयागराज के 7,500 हेक्टेयर से काफी छोटा है।’’