Advertisement

माता वैष्णव यात्रा देवी मार्ग पर भूस्खलन, 5 की मौत, 14 घायल

माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर मंगलवार दोपहर भारी बारिश के कारण भूस्खलन हो गया, जिसमें कम से कम पांच...
माता वैष्णव यात्रा देवी मार्ग पर भूस्खलन, 5 की मौत, 14 घायल

माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर मंगलवार दोपहर भारी बारिश के कारण भूस्खलन हो गया, जिसमें कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि भूस्खलन दोपहर करीब 3 बजे अधक्वारी स्थित इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास हुआ। राहत-बचाव कार्य जारी है और यात्रा को फिलहाल निलंबित कर दिया गया है।
यह हादसा त्रिकुटा पहाड़ी पर स्थित मंदिर तक जाने वाले 12 किलोमीटर लंबे घुमावदार मार्ग के बीचों-बीच हुआ।

जानकारी के मुताबिक हिमकोटी मार्ग पर पहले से ही मंगलवार सुबह से यात्रा रोकी गई थी, लेकिन पुराना मार्ग दोपहर 1:30 बजे तक खुला रहा। इसके बाद अधिकारियों ने अगले आदेश तक यात्रा पूरी तरह बंद कर दी। सोमवार रात से ही जम्मू क्षेत्र में लगातार भारी बारिश हो रही है, जिससे लगभग सभी नदियां और नाले खतरे के निशान से ऊपर बह रहे हैं।

बारिश से जुड़े अलग-अलग हादसों में चार लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें एक महिला की मौत सोमवार को गांडोह में हुई, जबकि तीन अन्य की मौत गांडोह, ठठरी और भद्रवाह से रिपोर्ट की गई है। इसके अलावा भारी बारिश से कम से कम 18 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं।

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू के कई हिस्सों में स्थिति “काफी गंभीर” है और वह व्यक्तिगत रूप से हालात की निगरानी के लिए श्रीनगर से जम्मू की पहली उपलब्ध उड़ान से रवाना होंगे।
उन्होंने जम्मू संभाग की स्थिति की समीक्षा के लिए आपात बैठक भी बुलाई।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा, “राहत और बहाली का काम एसडीआरएफ मानकों के अनुसार चलेगा। लेकिन जहां भी इन मानकों से इतर अतिरिक्त जरूरत होगी, मैं व्यक्तिगत रूप से सुनिश्चित करूंगा कि अतिरिक्त प्रावधान उपलब्ध कराए जाएं।”

इधर, जम्मू-श्रीनगर और किश्तवाड़-डोडा राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया है, जबकि दर्जनों पहाड़ी सड़कें भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ से क्षतिग्रस्त या बंद हो गई हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad