Advertisement

महाकुंभ भगदड़: जान गंवाने वाले चार श्रद्धालुओं के शव आज बेलगावी लाए जाएंगे

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले में मची भगदड़ में मारे गए चार श्रद्धालुओं के शव...
महाकुंभ भगदड़: जान गंवाने वाले चार श्रद्धालुओं के शव आज बेलगावी लाए जाएंगे

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले में मची भगदड़ में मारे गए चार श्रद्धालुओं के शव बृहस्पतिवार की शाम को दिल्ली से बेलगावी लाए जाएंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान ज्योति दीपक हटरवाथ (44), उनकी बेटी मेघा दीपक हटरवाथ (24), अरुण खोपर्डे (61) और महादेवी हेमंत भावनुर (48) के रूप में की गई है।

कर्नाटक के राजस्व मंत्री कृष्ण बायरे गौड़ा ने एक बयान में कहा कि आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) अधिकारी हरिराम शंकर कुंभ मेले से चार शवों को लाने में समन्वय कर रहे हैं। ये शव दो एंबुलेंस में दिल्ली भेजे जा रहे हैं। बेलगावी से विशेष उपायुक्त भी दिल्ली पहुंच रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘दोनों अधिकारी विमान से शव यहां लाएंगे। वे सुनिश्चित करेंगे कि शव आज शाम बेलगावी लाए जाएं।’’

उन्होंने बताया कि कर्नाटक सरकार द्वारा नियुक्त अधिकारी और मृतकों के परिवारों के चार सदस्य दोपहर तीन बजकर 20 मिनट पर इंडिगो की उड़ान से शव लेकर कनार्टक रवाना होंगे।

मंत्री ने कहा कि अभी तक अन्य किसी के घायल होने या अस्पताल में भर्ती होने की कोई सूचना नहीं है। हालांकि, कर्नाटक सरकार के नोडल अधिकारी हर्षल बोयार (आईएएस) को यह पता लगाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने को कहा गया है कि क्या राज्य से कोई और व्यक्ति इस घटना में घायल हुआ है और क्या उसे किसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मौनी अमावस्या के अवसर पर प्रयागराज महाकुंभ के संगम क्षेत्र में मंगलवार देर रात पवित्र स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों के पहुंचने से मची भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई और 60 अन्य घायल हो गए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad