न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार को राजकोट में खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन एक बात की चर्चा अब तक सोशल मीडिया पर हो रही है।
इस मैच में भारत की तरफ से युवा गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने डेब्यू किया। हैदराबाद के 23 वर्षीय गेंदबाज के लिए यह किसी सपने से कम नहीं है। ऑटो-रिक्शा ड्राइवर का बेटा मोहम्मद सिराज सारे संघर्षों से पार पाकर और अपनी मेहनत के बल पर टीम इंडिया के लिए खेल रहा था।
सिराज मैच शुरू होने से पहले टीम इंडिया के साथ राष्ट्रगान के लिए स्टेडियम में आए। राष्ट्रगान के दौरान मोहम्मद सिराज बहुत भावुक हो गए और अपने आंसुओं को नहीं रोक सके। युवा गेंदबाज ने अपने हाथों से आंसू को पोछा। मगर उनका ये भावनात्मल पल कैमरे में कैद हो गया। सिराज के यह फोटो माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लोकप्रिय हो गया।
So heartening to c d tears of joy in Mohammad Siraj's eyes on his T20I debut. #INDvNZ #MohammedSiraj pic.twitter.com/JBA23cGX5f
— Cricnwin (@Cricnwin) November 4, 2017
With tears in his eyes, the son of a labourer, Mohammed Siraj is playing for Indian cricket.
— Aditya Rohit (@ImAdiRohit45) November 4, 2017
This is some dream coming true. #INDvNZ pic.twitter.com/AkFVr77i7A
The national anthem gave tears to Mohammed Siraj. No hate-monger can take this moment away from him. Dil bole INDIA.#INDVSNZ
— Idle (@IdleSid) November 4, 2017
Mohammad Siraj cries after national anthem in his first T20. Cricket is not just body and mind on the field. It involves heart too#INDvsNZ
— दिवाकर (@DiwakarKothari_) November 4, 2017
Don't get carried away when Pages upload foto of Mohammad Siraj crying while singing #NationalAnthem.Tears Came out of emotions #INDvsNZ
— Tushar Agrawal (@TusharAgrawall) November 5, 2017
Tears shows his struggle, dedication and joy. Best of luck . #MohammadSiraj pic.twitter.com/AyE1IP0Msi
— Parmar Jaymin (@jaymin24133) November 4, 2017
वैसे, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का डेब्यू शानदार नहीं रहा। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 53 रन खर्च किए और केन विलियमसन के रूप में डेब्यू विकेट लिया। इस मैच में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों 40 रन से शिकस्त भी झेलनी पड़ी।
बता दें कि सिराज ने 2017 आईपीएल और फिर डोमेस्टिक क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसकी बदौलत उनका चयन टीम इंडिया में हुआ। मोहम्मद सिराज को आईपीएल के दसवें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 2.6 करोड़ में खरीदा था। टी-20 में उन्होंने आईपीएल को मिलाकर अब तक 16 मैचों में 26 विकेट लिए हैं। राजकोट में खेले गए मैच में शनिवार को सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने सिराज को टी-20 कैप दी।
सिराज टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने वाले 71वें भारतीय क्रिकेटर हैं। उनसे पहले दिल्ली में खेले गए मौजूदा सीरीज के पहले टी- 20 में श्रेयस अय्यर ने डेब्यू किया वहीं मैच में उनके प्रदर्शन की बात करें तो सिराज ने 4 ओवर में 13.25 के इकानॉमी रेट से 53 रन दिए। हालांकि उन्हें केन विलियमसन के तौर पर एक कामयाबी मिली। सिराज दूसरे टी20 मुकाबले में भारत की तरफ से सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए।
हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए इस मैच में भारत की टीम को हार का सामना करना पड़ा। मेहमान टीम ने कोलिन मुनरो की नाबाद 109 रनों की पारी के दम पर भारत के सामने 197 रनों का लक्ष्य रखा था। भारतीय टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 156 रन ही बना सकी।