Advertisement

फाटक तोड़ ट्रेन से टकराया ट्रक, विधायक समेत पांच की मौत

आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में आज तड़के ग्रेनाइट से भरा एक तेज रफ्तार ट्रक फाटक तोड़ते हुए बेंगलूरू-नांदेड़ एक्सप्रेस से टकरा गया। इस हादसे में ट्रेन के कई डिब्‍बे पटरी से उतर गए और कर्नाटक के एक कांग्रेस विधायक समेत पांच लोगों की मौत हो गई।
फाटक तोड़ ट्रेन से टकराया ट्रक, विधायक समेत पांच की मौत

दक्षिण पश्चिमी रेलवे ने बताया कि दुर्घटना तड़के दो बजकर 20 मिनट पर मदाकासिरा में हुई। सभी सुरक्षा चेतावनियों की अनदेखी करते हुए ट्रक फाटक तोड़ते हुए नांदेड़ जा रही ट्रेन के एक कोच से टकरा गया। दुर्घटना में चार कोच पटरी से उतर गए। अनंतपुर के पुलिस उपमहानिरीक्षक के. सत्यनारायण ने बताया कि इस हादसे में घटनास्थल पर ही जान गवां देने वाले तीन यात्रिायों में कर्नाटक के रायचूर जिले के देवदुर्ग से कांग्रेस के विधायक और चार बार लोकसभा सांसद रहे वेंकटेश नाइक भी शामिल हैं। दो अन्य लोग घायल हो गए जिन्हें बेंगलूरू के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

हालांकि पुलिस उपमहानिरीक्षक ने कहा कि हादसे में टक क्लीनर की मौत हो गई, जबकि चालक फरार हो गया। उन्होंने कहा कि एेसा लगता है कि ट्रक के ब्रेक फेल हो गए थे, लेकिन दुर्घटना का असल कारण जांच के बाद ही पता चलेगा। आंध्र प्रदेश के सूचना मंत्री पी. रघुनाथ रेड्डी ने संवाददाताओं को बताया कि पांचों मृतकों के शवों का अनंतपुर जिले के पेनुकोंडा अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जा रहा है। रेड्डी ने कहा कि अनंतपुर जिले में पूर्व में भी ट्रेन दुर्घटनाएं हुई है। 


हेल्पलाइन नंबर जारी

दुर्घटना स्थल का हेल्पलाइन नंबर - 09701374062,09493548005,09448090399,00873763945549
हेल्पलाइन डेस्क बेंगलुरु रेलवे स्टेशन -08022354108,0731666751, 08022156553

 

रेल मंत्री ने जताया दुख

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इस हादसे के बाद ट्वीट किया और कहा कि हादसा दुर्भाग्पूर्ण है। एक लॉरी के ट्रेन से ट्क्कर के बाद हादसा हुआ।  मेरी संवेदना मृतकों के परिवारवालों के साथ है। तत्काल चिकित्सा राहत घटनास्थल की ओर रवाना कर दिया गया है। अधिकारियों को भी घटनास्थल पर जाने को कहा गया है. 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad