Advertisement

देश की आजादी के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस का अटूट समर्पण प्रेरणा देता रहेगा: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी और कहा...
देश की आजादी के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस का अटूट समर्पण प्रेरणा देता रहेगा: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी और कहा कि देश की आजादी के प्रति उनका अटूट समर्पण प्रेरणा देता रहेगा।

मोदी ने लोगों को 'पराक्रम दिवस' की भी शुभकामनाएं दीं, जो आजाद हिंद फौज के संस्थापक की जयंती है।

मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "पराक्रम दिवस पर भारत के लोगों को शुभकामनाएं। आज, उनकी जयंती पर, हम नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन और साहस का सम्मान करते हैं।"

प्रधान मंत्री ने कहा, "हमारे देश की आजादी के प्रति उनका अटूट समर्पण प्रेरणा देता रहता है।"

गौरतलब है कि सुभाष चन्द्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को हुआ था। नेता जी के नाम से प्रसिद्ध बोस भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के अग्रणी तथा सबसे बड़े नेता थे। द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान, अंग्रेज़ों के खिलाफ लड़ने के लिए, उन्होंने आज़ाद हिन्द फ़ौज का गठन किया था।

उनके द्वारा दिया गया "जय हिन्द" का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया है। "तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा" का नारा भी उन्हीं ने दिया था, जो उस समय अत्यधिक प्रचलन में आया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad