Advertisement

नीतीश का खुलासा, कहा– प्रशांत किशोर ने जदयू को कांग्रेस में विलय करने की दी थी सलाह

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को दावा किया कि चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर...
नीतीश का खुलासा, कहा– प्रशांत किशोर ने जदयू को कांग्रेस में विलय करने की दी थी सलाह

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को दावा किया कि चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने उनसे जदयू का कांग्रेस में विलय करने को कहा था। समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण के जन्मस्थान सीताब दियारा में पत्रकारों से बात करते हुए कुमार ने दावा किया कि किशोर भाजपा के लिए काम कर रहे थे।

कुमार ने कहा, "किशोर कुमार हाल ही में मुझसे मिलने आए थे। मैंने उन्हें आमंत्रित नहीं किया था। वह इतना कुछ बोलते हैं लेकिन इस तथ्य को छुपाते हैं कि एक बार उन्होंने मुझसे अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय करने के लिए कहा था।"

नीतीश कुमार शनिवार को प्रशांत किशोर द्वारा किए गए उस दावे का खंडन कर रहे थे। जिसमें किशोर कुमार ने लगभग 10-15 दिन पहले उन्हें अपने आवास पर बुलाया था और उन्हें जदयू का नेतृत्व करने के लिए कहा था।

राजनीतिक परामर्श संस्था आईपैक के संस्थापक किशोर को कुमार द्वारा 2018 में जदयू में शामिल किया गया था और कुछ ही हफ्तों में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर पदोन्नत किया गया था। लेकिन पार्टी में तकरार के बाद उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad