Advertisement

नूपुर शर्मा के समर्थन में किया था 'आपत्तिजनक' पोस्ट, बीजेपी नेता गिरफ्तार

झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में भाजपा के एक स्थानीय नेता को पार्टी की अब निलंबित प्रवक्ता नुपुर...
नूपुर शर्मा के समर्थन में किया था 'आपत्तिजनक' पोस्ट, बीजेपी नेता गिरफ्तार

झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में भाजपा के एक स्थानीय नेता को पार्टी की अब निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा के समर्थन में एक "आपत्तिजनक" फेसबुक पोस्ट के लिए गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि भाजपा की जिला समिति की कार्यकारी समिति की सदस्य अनीशा सिन्हा को सोमवार को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने कहा कि आईपीसी की धारा 295 ए (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कृत्य, धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से) और 153 ए (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने कहा कि उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है।

उन्होंने कहा कि पैगंबर मोहम्मद पर शर्मा की भड़काऊ टिप्पणियों के बाद रांची में व्यापक हिंसा के बाद जिला अलर्ट पर है। पुलिस ने कहा कि किसी भी तरह की घटना को रोकने के लिए सोशल मीडिया पर निगरानी तेज कर दी गई है।

भाजपा के सरायकेला-खरसावां जिला अध्यक्ष बिजय महतो ने सिन्हा की गिरफ्तारी पर नाराजगी जताते हुए कहा कि वह थाने में अपनी 'गलती' के लिए पहले ही माफी मांग चुकी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के इशारे पर भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं को पुलिस निशाना बना रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad