Advertisement

एक बार फिर आयकर विभाग के सामने पेश नही हुईं मीसा भारती

बेनामी संपत्ति मामले में फंसीं मीसा भारती ने आज एक बार फिर आयकर विभाग के सामने पेश नहीं हुईं। विभाग ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती और उनके पति शैलेश के खिलाफ समन जारी किया था।
एक बार फिर आयकर विभाग के सामने पेश नही हुईं मीसा भारती

दरअसल, इस बार विभाग के सामने पेश नहीं होने पर मीसा भारती के वकीलों ने सुरक्षा कारणों का हवाला दिया है। इससे पहले भी आयकर विभाग ने मीसा को 6 जून को पेश होने का आदेश दिया था। उस दौरान भी मीसा ने पेश होने के लिए और समय की मांग की थी। तब आईटी डिपार्टमेंट ने 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए नया समन जारी किया था।

इससे पहले मीसा के चार्टर्ड अकाउंटेंट राजेश अग्रवाल को भी ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया था। ईडी ने रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ करने के बाद मीसा और शैलेश को नोटिस भेजा। आठ हजार करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राजेश की गिरफ्तारी हुई है। राजेश पर मीसा को धन मुहैया कराने और उनकी कंपनी मिशेल पैकर्स ऐंड प्रिंटर्स को एंट्री दिलाने का आरोप है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad