Advertisement

‘ऑपरेशन सिंदूर’: दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी हुई, अतिरिक्त पुलिसकर्मी की तैनाती

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और प्रमुख...
‘ऑपरेशन सिंदूर’: दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी हुई, अतिरिक्त पुलिसकर्मी की तैनाती

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और प्रमुख स्थानों पर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों तथा अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने प्रमुख स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए हैं। दिल्ली पुलिस पूरी तरह सतर्क है और किसी को भी कानून-व्यवस्था भंग करने नहीं दिया जाएगा। महत्वपूर्ण स्थानों और सोशल मीडिया मंचों पर नजर रखी जा रही है।’’

अधिकारी ने बताया कि नयी दिल्ली, मध्य दिल्ली, उत्तरी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के छावनी क्षेत्र और आईजीआई हवाई अड्डे जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है और वरिष्ठ अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं।
 
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शहर के पर्यटन स्थलों और बाजारों समेत विभिन्न इलाकों में गश्त बढ़ा दी है। उन्होंने बताया कि कनॉट प्लेस, इंडिया गेट, जनपथ, यशवंत पैलेस, गोल मार्केट और अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए विशेष गश्ती इकाइयों को तैनात किया गया है।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता मानते हुए और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस दलों ने प्रमुख प्रवेश और निकास बिंदुओं पर वाहनों की जांच तेज कर दी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad