प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को अयोध्या के पुरातन वैभव और विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि विकास व विरासत की साझा ताकत 21वीं सदी में भारत को सबसे आगे ले जाएगी। अयोध्या में मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ”आज पूरी दुनिया उत्सुकता के साथ 22 जनवरी के ऐतिहासिक क्षण (नवनिर्मित राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह) का इंतजार कर रही है। ऐसे में अयोध्या वासियों में यह उत्साह, यह उमंग बहुत स्वाभाविक है।”
उन्होंने अयोध्या में अपने स्वागत और रोड शो की चर्चा करते हुए कहा कि ”भारत की मिट्टी के कण-कण और भारत के जन-जन का मैं पुजारी हूं और मैं भी आपकी तरह उतना ही उत्सुक हूं। हम सभी का ये उत्साह, ये उमंग अयोध्या की सड़कों पर भी पूरी तरह नजर आ रहा था।” मोदी ने 15 हजार करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं और अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन और महर्षि वाल्मीकि के नाम पर बने आधुनिक अन्तरराष्ट्रीय विमानतल के अपने द्वारा की गयी लोकार्पण की चर्चा करते हुए कहा, ”यहां विकास की भव्यता दिख रही है तो कुछ दिन बाद यहां विरासत की भव्यता और दिव्यता दिखने वाली है।”
Ayodhya, Uttar Pradesh | PM Narendra Modi says, "After the construction of a grand temple of Lord Ram here, there will be a huge increase in the number of people coming here. Keeping this in mind, our government is carrying out development work worth thousands of crores of… pic.twitter.com/yaWmKNAf9T
— ANI (@ANI) December 30, 2023
उन्होंने कहा, "यहां भगवान राम का भव्य मंदिर बनने के बाद यहां आने वाले लोगों की संख्या में भारी बढ़ोतरी होगी। इसी को ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार अयोध्या में हजारों करोड़ रुपये के विकास कार्य करा रही है और अयोध्या को स्मार्ट बना रही है। आज मुझे अयोध्या धाम एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने का सौभाग्य मिला है। मुझे खुशी है कि अयोध्या एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मिकी के नाम पर रखा गया है। महर्षि वाल्मिकी ने रामायण के माध्यम से हमें भगवान राम के कार्यों से परिचित कराया। आधुनिक भारत में महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, अयोध्या धाम, हमें दिव्य-भव्य राम मंदिर से जोड़ेगा। फिलहाल अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की क्षमता 10-15 हजार लोगों को सेवा देने की है। स्टेशन के पूर्ण विकास के बाद प्रतिदिन 60 हजार लोग अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर आवागमन कर सकेंगे।”
मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि ”यही विकास व विरासत की साझा ताकत 21वीं सदी में भारत को सबसे आगे ले जाएगी।” उन्होंने लोगों से 14 जनवरी से 22 जनवरी तक स्वच्छता अभियान चलाने की अपील करते हुए कहा कि मकर संक्रांति के दिन से स्वच्छता का एक बड़ा अभियान चलाया जाना चाहिए।