प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नेशनल स्पेस डे के मौके पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए घोषणा की कि भारत अपना खुद का स्पेस स्टेशन बनाने की दिशा में काम कर रहा है।
पीएम मोदी ने भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के अंतरिक्ष मिशन की सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि देश जल्द ही अपना एस्ट्रोनॉट पूल भी तैयार करेगा। उन्होंने युवाओं से इस पहल से जुड़ने की अपील की।
मोदी ने कहा, “आज भारत सेमी-क्रायोजेनिक इंजन और इलेक्ट्रिक प्रणोदन जैसी अत्याधुनिक तकनीकों में तेजी से प्रगति कर रहा है। बहुत जल्द, आप सभी वैज्ञानिकों की मेहनत से भारत गगनयान के साथ अंतरिक्ष में नई उड़ान भरेगा और आने वाले समय में भारत का अपना स्पेस स्टेशन भी होगा।”
इस वर्ष नेशनल स्पेस डे की थीम है ‘आर्यभट्ट से गगनयान: प्राचीन ज्ञान से अनंत संभावनाओं तक।'
पीएम मोदी ने कहा, “सिर्फ 3 दिन पहले मेरी मुलाकात ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से हुई। उन्होंने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर तिरंगा फहराकर हर भारतीय का गर्व बढ़ाया। जब वे मुझे तिरंगा दिखा रहे थे, उस पल की अनुभूति शब्दों से परे है।”
उन्होंने आगे कहा, “ग्रुप कैप्टन शुभांशु के साथ बातचीत में मैंने नए भारत के युवाओं का साहस और उनके अनंत सपने देखे। इन सपनों को आगे बढ़ाने के लिए हम भारत का एस्ट्रोनॉट पूल तैयार करने जा रहे हैं। आज स्पेस डे पर मैं अपने युवा साथियों से अपील करता हूं कि वे इस पूल से जुड़ें और भारत के सपनों को पंख दें।”
गौरतलब है कि इस उपलब्धि की स्मृति में भारत सरकार ने 23 अगस्त को ‘नेशनल स्पेस डे’ घोषित किया है।