पंजाब में पिछले साल के मुकाबले इस साल 15 सितंबर से 30 नवंबर तक पराली जलाने की घटनाओं में 30 फीसदी की कमी दर्ज की गयी है।
पर्यावरण मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने बुधवार को कहा कि राज्य में पिछले साल की 71,304 घटनाओं के मुकाबले इस बार फसल के अवशेष जलाने की 49,907 घटनाएं दर्ज की गयी।
उन्होंने कहा कि इसके बावजूद केंद्र सरकार पराली न जलाने के लिए किसानों को वित्तीय सहायता मुहैया कराने के राज्य सरकार के प्रस्ताव को खारिज कर रही है।
उन्होंने दावा किया कि अगर केंद्र की ओर से सकारात्मक प्रतिक्रिया आयी होती तो पराली जलाने की घटनाओं में और कमी आती।