Advertisement

अटल रोहतांग टनल का जायजा लेने रोहतांग पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पीएम मोदी अगले महीने करेंगे उदघाट्न

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर रोहतांग टनल में तैयारियों का जायजा लेने के लिए रोहतांग पहुचं गए हैं। 29 सिंतबर...
अटल रोहतांग टनल का जायजा लेने रोहतांग पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पीएम मोदी अगले महीने करेंगे उदघाट्न

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर रोहतांग टनल में तैयारियों का जायजा लेने के लिए रोहतांग पहुचं गए हैं। 29 सिंतबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोहतांग टनल उद्घाटन का प्रस्तावित दौरा है। उससे ठीक एक माह पहले मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर रोहतांग पहुंचे है। आज सुबह हेलीकॉप्टर से मुख्यमंत्री सिस्सू हैलीपैड पहुंचे और प्रधानमंत्री की रैली स्थल का निरिक्षण किया। इस दौरान उनके साथ लाहौल स्पीति के विधायक और जनजातीय विकास मंत्री डॉ. राम लाल मारकंडा भी मौजूद रहे।

अटल रोहतांग टनल की मंजूरी पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपई की हिमाचल प्रदेश ने दी थी। टनल सामरिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है और इससे भारतीय सेना को लेह और कारगिल के लिए एक वैकल्पिक मार्ग मिल जाएगा। लाहौल-स्पीति में रहने वालों को भी इसका लाभ होगा।

लगभग 9 किलोमीटर की रोहतांग टनल के लोगों को समर्पित करने के बाद मनाली से लाहौल की 47 किलोमीटर की दूरी कम होगी। साथ ही बर्फ़बारी के दौरान भी ये टनल स्थानीय लोगों के लिए किसी अजूबे से कम नही है। इन टनल पर 3200 करोड़ ख़र्च हुआ है। 29 सितंबर को पीएम मोदी इस टनल का उद्घाटन करने पहुंच रहे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad