Advertisement

हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कोरोना संक्रमित, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कोरोना संक्रमित हो गए हैं। सीएम ठाकुर ने सोमवार को स्वयं...
हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कोरोना संक्रमित, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कोरोना संक्रमित हो गए हैं। सीएम ठाकुर ने सोमवार को स्वयं इस  बात की जानकारी दी है।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर कहा, “कुछ दिन पहले किसी कोरोना पॉज़िटिव व्यक्ति के सम्पर्क में आने के कारण मैं बीते एक सप्ताह से अपने आवास पर क्वारेंटाइन था। गत दो दिनों से कोरोना के कुछ लक्षण आने के कारण आज कोरोना टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट अभी पॉजिटिव आई है। चिकित्सकों की सलाह पर अपने सरकारी आवास में ही आइसोलेट हूं।”

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad