चंडीगढ़, हिसार में चौधरी देवीलाल संजीवनी अस्पताल का शुभारंभ करने पहुंचे सीएम मनोहर लाल का विरोध करने पहुंचे उपद्रवी उग्र हो गए। अस्पताल के पास पहुंचकर उन्होंने पुलिस पर हमला बोल दिया और पथराव किया। हमले में डीएसपी अभिमन्यु लोहान समेत 20 जवान जख्मी हो गए। इसमें 5 महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। उपद्रवियों ने पुलिस की 5 गाडिय़ां तोड़ डाली।
पुलिस प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उपद्रवियों ने सबसे पहले नहर पुल पर स्थापित किए गए बैरिकेड को तोड़ा और बैरिकेड नहर में फेंक दिए। इसके बाद उपद्रवियों ने जिंदल ओवर ब्रिज के नीचे बैरिकेड को भी तोड़ा और वहां डीएसपी अभिमन्यु लोहान के साथ जमकर हाथापाई की। तत्पश्चात उपद्रवी जिंदल मॉडर्न स्कूल में स्थापित किए गए चौधरी देवीलाल संजीवनी अस्पताल परिसर में घुसने लगे और वहां लगाए गए बैरिकेड हटा दिए। इस जगह पर उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों पर ट्रैक्टर चढ़ाने की भी कोशिश की, जिसमे कुछ पुलिसकर्मियों के पांव पर भी चोट लगी है। इन उपद्रवियों ने पुलिस के पांच वाहनों को भी क्षतिग्रस्त किया है।
हैरानी की बात यह है कि मुख्यमंत्री के द्वारा अस्पताल के लोकार्पण कार्यक्रम के समापन की सूचना देने के बाद भी इन लोगों ने अस्पताल की परिधि में घुसने की कोशिश की, जहां कोरोना संक्रमितों के उपचार का कार्य आज ही आरंभ हुआ है। इनमें से कई उपद्रवी शराब पिए हुए थे और इनकी मंशा बड़े स्तर की हिंसा करना था। प्रवक्ता ने बताया कि एक तरफ प्रदेश सरकार कोरोना महामारी से पीडि़त लोगों को राहत दिलाने के लिए त्वरित अस्पतालों का निर्माण कर रही है जब कि उपद्रवी ऐसे हस्पतालों में भी तोडफ़ोड़ कर नुकसान पहुँचाना चाहते थे।