पंजाब में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को 'रेत माफिया' और सीमावर्ती राज्य में कथित अवैध रेत खनन से जुड़ी कंपनियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत कई स्थानों पर छापे मारे। इस छापेमारी पर सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने जवाब दिया है।
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, "पश्चिम बंगाल में जब चुनाव हुए थे, तब वहां भी ममता बनर्जी के रिश्तेदारों पर इसी तरह अटैक हुए थे, अब पंजाब में ईडी ऐसा ही कर रही है। ये लोकतंत्र को खतरा है, लेकिन हम हारने वाले नहीं है। चुनाव आ गया तो इन्हें ईडी की रेड याद आ गई है।"
सीएम चन्नी ने आगे कहा, "मुझे मीडिया के माध्यम से खबर मिली। ये मुझे, मेरे मंत्री और कांग्रेस के हर नेता को परेशान कर रहे हैं। 2018 में मैं मुख्यमंत्री नहीं था, ये हमें दबाने की कोशिश कर रहे है, लेकिन पंजाबी कभी दबते नहीं है।"
बता दें कि राज्य में कि चंडीगढ़ और मोहाली सहित राज्य में कम से कम 10-12 स्थानों को संघीय एजेंसी के अधिकारियों द्वारा कवर किया जा रहा है और मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा रही है।
गौरतलब है कि पंजाब विधानसभा चुनाव से अवैध खनन का मुद्दा काफी गरम है। इसे लेकर खुद नवजोत सिंह सिद्धू भी सवाल उठा चुके हैं। उनके अलावा आम आदमी पार्टी के तमाम नेता अवैध खनन को लेकर कांग्रेस सरकार को घेरते आए हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह के समय से इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस सरकार घिरती आई है। चुनाव आते ही ये मुद्दा फिर से बड़ा हो चुका था, लेकिन अब केंद्रीय एजेंसी की इस कार्रवाई से इसे और हवा मिल गई।