पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने रविवार को अपना आमरण अनशन समाप्त कर दिया। डल्लेवाल ने फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानूनी गारंटी सहित आंदोलनकारी किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर पिछले साल 26 नवंबर को अनशन शुरू किया था।
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने करीब 131 दिन बाद अपना आमरण अनशन खत्म कर दिया है। वह किसानों की मांगों को लेकर 26 नवंबर 2024 से आमरण अनशन पर थे। हाल ही में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनसे आमरण अनशन समाप्त करने की अपील की थी, जिसके बाद उन्होंने विचार-विमर्श के बाद अपना आमरण अनशन समाप्त करने का निर्णय लिया।
आज श्री फतेहगढ़ साहिब में किसानों की महापंचायत हुई, जिसमें जगजीत सिंह डल्लेवाल समेत कई किसान शामिल हुए। इस दौरान जगजीत सिंह डल्लेवाल ने भी किसानों को संबोधित किया था। इसके बाद उन्होंने अपना आमरण अनशन समाप्त करने की घोषणा की है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एम.एस.पी. और अन्य किसान मांगों को लेकर उनकी लड़ाई जारी रहेगी।
बता दें कि किसानों और केंद्र सरकार के बीच अगली बैठक 4 मई को होगी।