Advertisement

पंजाब: सिद्धू की बेटी का बड़ा बयान- हाईकमान की मजबूरियां रही होंगी.. लेकिन ईमानदार बंदे को कोई रोक नहीं सकता

पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। इस बीच राजनीतिक पार्टियों का...
पंजाब: सिद्धू की बेटी का बड़ा बयान- हाईकमान की मजबूरियां रही होंगी.. लेकिन ईमानदार बंदे को कोई रोक नहीं सकता

पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। इस बीच राजनीतिक पार्टियों का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के कैंपेन की कमान उनकी बेटी राबिया सिद्धू ने संभाल ली है। अमृतसर ईस्ट विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करते हुए राबिया ने अपनी ही पार्टी के सीएम उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी को निशाने पर ले लिया। राबिया ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू और चरणजीत सिंह चन्नी के बीच कोई तुलना नहीं की जा सकती है।

राबिया ने चरणजीत सिंह चन्नी की छवि को लेकर सवाल खड़ किए हैं। राबिया ने कहा, ''नवजोत सिंह सिद्धू ईमानदार व्यक्ति हैं, जबकि चरणजीत सिंह चन्नी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हुए हैं। इनकी कोई तुलना नहीं हो सकती है।''

गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी की ओर से रविवार को चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम के चेहरे के रूप में पेश किया गया। राहुल गांधी ने कहा था, ''पंजाब के लोगों ने कहा कि हमें एक गरीब घर का सीएम चाहिए जो कि उन्हें समझता हो। यह एक बेहद मुश्किल फैसला था, लेकिन पंजाब के लोगों ने इसे आसान बना दिया।''

इसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने राहुल गांधी के फैसले पर सवाल खड़े किए। नवजोत कौर सिद्धू ने कहा, ''राहुल गांधी ने चरणजीत सिंह चन्नी को गरीब समझने में गलती की है। चरणजीत सिंह चन्नी हमने ज्यादा अमीर है. इसलिए चन्नी को गरीब कहना ठीक नहीं है।''

नवजोत सिंह सिद्धू ने हालांकि दावा किया था कि वह पार्टी हाईकमान के हर फैसले के साथ हैं। लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू के परिवार की ओर से लगातार पार्टी के फैसले के खिलाफ सवाल खड़े किए जा रहे हैं। पहले से ही नेताओं की बगावत से परेशान कांग्रेस पार्टी की मुश्किलें कम होती हुई दिखाई नहीं दे रही हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad