Advertisement

हिमाचल प्रदेश में योग दिवस समारोहों में छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया

21 जून यानी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हिमाचल प्रदेश में बुधवार को सार्वजनिक स्थानों पर आयोजित...
हिमाचल प्रदेश में योग दिवस समारोहों में छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया

21 जून यानी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हिमाचल प्रदेश में बुधवार को सार्वजनिक स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में छात्र सबसे आगे दिखाई दिए जिन्होंने इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

योग दिवस मनाने के लिए लोग सुबह से ही सार्वजनिक स्थानों पर जुटना शुरू हो गए थे।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से ही विश्व में इस दिवस को मनाया जा रहा है।

संयुक्त राष्ट्र ने दिसंबर 2014 में योग दिवस मनाने संबंधी प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया। इस दिवस का उद्देश्य योगाभ्यास के विभिन्न लाभों के बारे में विश्व में जागरूकता बढ़ाना है।

हिमाचल कैबिनेट के वरिष्ठ सदस्य और स्वास्थ्य मंत्री धनी राम शांडिल (82) ने सोलन में 500 लोगों के साथ योग किया।

शांडिल ने कहा कि योग वक्त की मांग है। उन्होंने कहा ‘‘यह दिमाग और शरीर के बीच संतुलन बनाने में मदद करता है तथा तनाव दूर करने में कारगर है।’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad