Advertisement

गुजरात चुनाव से पहले राहुल गांधी का वादा, सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली मिलेगी फ्री, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को गुजरात में रैली को संबोधित करते हुए कई वादे किए। राहुल गांधी ने...
गुजरात चुनाव से पहले राहुल गांधी का वादा, सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली मिलेगी फ्री, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को गुजरात में रैली को संबोधित करते हुए कई वादे किए। राहुल गांधी ने सत्ता में आने के बाद किसानों को 3 लाख रुपये तक की कर्ज माफी, एलपीजी सिलेंडर की मौजूदा कीमत 1,000 रुपये के बजाय 500 रुपये, किसानों को मुफ्त बिजली और आम उपभोक्ताओं को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का वादा किया। 

अहमदाबाद में 'परिवर्तन संकल्प रैली' को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने 10 लाख नई नौकरियों का सृजन, 3,000 अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों का निर्माण और लड़कियों को मुफ्त शिक्षा देने का भी वादा किया।

राहुल गांधी ने पूछा, "यहां की बीजेपी सरकार बड़े उद्योगपतियों का कर्ज माफ करेगी, लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि उन्होंने किसानों का कर्ज माफ किया है?" 

उन्होंने कहा, "मैं गुजरात में सत्ता में आने के बाद प्रत्येक किसान का 3 लाख रुपये तक का कर्ज माफ करने का वादा करता हूं।"

गौरतलब है कि साल के अंत में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने को हैं इसके मद्देनजर सभी पार्टियां वोटरों को लुभाने के लिए बड़े-बड़े वादे कर रही हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad