Advertisement

भारत जोड़ो यात्रा के जरिये राहुल खुद को पीएम उम्मीदवार नहीं कर रहे पेश, जयराम रमेश का बड़ा बयान

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने शनिवार को कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ राहुल गांधी को 2024 के आम...
भारत जोड़ो यात्रा के जरिये राहुल खुद को पीएम उम्मीदवार नहीं कर रहे पेश, जयराम रमेश का बड़ा बयान

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने शनिवार को कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ राहुल गांधी को 2024 के आम चुनावों के लिए प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश करने की कवायद नहीं है।

रमेश ने कहा, "यह भारत जोड़ो यात्रा राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश करने के लिए नहीं है। यह एक वैचारिक यात्रा है, जिसका मुख्य चेहरा राहुल गांधी हैं। यह किसी एक व्यक्ति की यात्रा नहीं है।"

उन्होंने जोर देकर कहा कि 'कन्याकुमारी से कश्मीर' पैदल मार्च, जो वर्तमान में हरियाणा के करनाल से होकर गुजर रहा है, चुनावी यात्रा नहीं है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad