Advertisement

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वसंत चव्हाण का निधन, ओम बिरला, खड़गे और राहुल गांधी ने जताया दुख

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल...
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वसंत चव्हाण का निधन, ओम बिरला, खड़गे और राहुल गांधी ने जताया दुख

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मुख्य विपक्षी दल के सांसद वसंत चव्हाण के निधन पर सोमवार को दुख जताया तथा उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की।

महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद वसंत चव्हाण का लंबी बीमारी के बाद सोमवार को हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। चव्हाण (69) ने सुबह करीब चार बजे अंतिम सांस ली। उनका पिछले सप्ताह से किडनी संबंधी समस्या का इलाज किया जा रहा था।

बिरला ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘नांदेड़ (महाराष्ट्र) से सांसद चव्हाण वसंतराव बलवंतराव जी के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। उनके परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। उनकी पवित्र आत्मा को शांति मिले। ओम शांति।’’

खड़गे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘महाराष्ट्र के नांदेड़ से सांसद वसंतराव चव्हाण के निधन पर मेरी गहरी संवेदना। एक वरिष्ठ नेता, जिन्होंने ग्राम पंचायत सदस्य के रूप में जमीनी स्तर से अपनी राजनीति शुरू की और विभिन्न निर्वाचित पदों पर रहकर लोगों की सेवा की। उन्होंने अपनी अंतिम सांस तक अपने क्षेत्र में कांग्रेस की विचारधारा की रक्षा की।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी संवेदनाएं और प्रार्थना उनके परिवार, मित्रों और समर्थकों के साथ हैं।

राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘वरिष्ठ कांग्रेस नेता और नांदेड़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद वसंतराव चव्हाण जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोकाकुल परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ज़मीन से जुड़े हुए लोकप्रिय नेता श्री चव्हाण आजीवन कांग्रेस की विचारधारा का समर्थन और विस्तार करते रहे। उनका देहांत कांग्रेस परिवार के लिए एक अपूरणीय क्षति है।’’

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने भी चव्हाण के निधन पर दुख जताया।

उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘नांदेड़ से सांसद एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वसंत चव्हाण जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। शोक-संतप्त परिवारजनों एवं समर्थकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।’’

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad