Advertisement

शिवसेना का पलटवार, संजय राउत ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट की तुलना हमास से की

शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने बुधवार को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के गुट की तुलना हमास...
शिवसेना का पलटवार, संजय राउत ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट की तुलना हमास से की

शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने बुधवार को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के गुट की तुलना हमास से की। एक दिन पहले, अपनी दशहरा रैली के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा था कि भविष्य में उद्धव ठाकरे सत्ता के लिए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के साथ गठबंधन कर सकते हैं और यहां तक कि ‘‘हमास, हिजबुल, लश्कर-ए-तैयबा से भी गठबंधन कर लेंगे।’’

राउत ने यहां पत्रकारों से कहा कि शिंदे की टिप्पणियां उनकी सोच को दर्शाती हैं और यह भी कि भाजपा ने शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को कैसे प्रभावित किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘वे स्वयं हमास हैं। मैं लश्कर-ए-तैयबा, हिजबुल वगैरह आदि नाम नहीं लेना चाहता। इनसे महाराष्ट्र और भारत को कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन इन लोगों के दिमाग पर हमास का कब्जा है।’’

राउत ने कहा कि भाजपा और शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना 2024 में राज्य और देश में सत्ता में नहीं होगी और शिंदे समूह की आखिरी दशहरा रैली मंगलवार को हुई।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad